अफगानिस्तान में रहने वाले एक लड़की ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष मानवाधिकार निकाय को देश के भीतर के सबूत उपलब्ध कराए
लड़की वीडियो में सफेद स्क्रीन के पीछे बैठे दिखाई दे रही थी और उसके सिर पर केवल काला आवरण ही दिखाई दे रहा था
एएफपी के मुताबिक अफगान लड़की ने बताया कि तीन साल पहले तालिबान के सत्ता में आने से पहले वहां के हालात कैसे थे
उन्होंने कहा कि इससे पहले, महिलाएं और लड़कियां आजाद थी. लेकिन अब हम स्वतंत्र नहीं हैं। हम गुलामों की तरह हैं
उसने कहा कि अफगान लड़कियां 'टूटे हुए पंखों वाले पक्षियों' की तरह हैं, वे अभी भी उड़ने की कोशिश कर रही हैं और उस मौके को ढूंढ रही हैं जब वे और जितना हो सके उतना ऊंचा उड़ान भर पाए
अपनी गवाही में अफगान लड़की ने बताया कि वह ऐसी कई महिलाओं को जानती है जिन्होंने आत्महत्या कर ली थी
पुरुषों ने इन महिलाओं को उचित हिजाब नहीं पहनने का बहना बनाकर पकड़ लिया था और बुरी तरह पीटा था
उसने कहा कि वह 'अपने भविष्य को लेकर बहुत चिंतित है
अफगान लड़की ने कहा, 'मैं अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से अपील करती हूं कि वे अफगानिस्तान की लड़कियों और महिलाओं का समर्थन करते रहें, खासकर शिक्षा और काम के मामले में.'