India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Politics: जब से भाजपा की सरकार प्रदेश में बनी है, तब से लेकर आज तक, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कई बार कांग्रेस नेता गोविंद डोटासरा और पूर्व सीएम अशोक गहलोत को निशाना बनाया है। गत मंगलवार को सीकर के सर्किट हाउस में पौधरोपण करते वक्त उन्होंने गोविंद डोटासरा पर हमला बोला।
मीडिया रिपोर्टर्स के मुताबिक, शिक्षा मंत्री इस मौके पर अपनी मर्यादा भूल गए और गुस्से में उन्होंने कहा कि अगर डोटासरा ने स्कूल खोल दिए होते तो मैं कभी बंद नहीं करता। मैं अब ऐसा नहीं करूंगा और भविष्य में भी ऐसा करने की मेरी कोई योजना नहीं है। डोटासरा ने राजस्थान के बच्चों के साथ जबरदस्ती की है और उन्हें दुश्मन माना है। डोटासरा का विरोध करने की हिम्मत कोई नहीं कर सकता।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिलावर ने कहा कि गोविंद सिंह डोटासरा को अपने किए की सजा जरूर मिलेगी। मामले की जांच एक जांच एजेंसी कर रही है। उन्होंने कहा कि डोटासरा ने किसी के कहने पर राजीव गांधी स्टडी सर्किल में पेपर रखे थे। रात में पेपर निकालने के लिए स्टडी सर्किल के लोगों को चाबियां दी गई थीं। डोटासरा ने डील की होगी कि पेपर बेचने से होने वाले मुनाफे का 75% हिस्सा उन्हें मिलेगा। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, जो भी दोषी पाया जाएगा, चाहे वह गहलोत हो, डोटासरा हो या मैं, सजा जरूर मिलेगी।
Also Read :
Dausa News: कोर्ट में लव मैरिज के बाद दुष्कर्म का आरोप, 2 महीने पहले ही हुई थी शादी