सांप के कान नहीं होते फिर बीन पर कैसे नाचते हैं

आपने नाग-नागिन को सांप की बीन पर अक्सर नाचते हुए देखा होगा, लेकिन क्या आपको इसके पीछे का रहस्य पता है

आपको ये जानकर हैरानी होगी की सांप के कान भी नहीं होते, फिर भी वे ऐसा करते हैं,आइए जानते हैं इसके पीछे क्या कारण है

दरअसल, सांप बीन की धुन पर नाचता नहीं है बल्कि हिलती हुई बीन को देखकर सिर्फ शरीर हिलाता है

सांप केवल अपने आस-पास की हिलने ढुलने वाली चीजों को साफ देख पाते हैं

इसलिए सपेरा जब बीन बजाता है तो वो बीन को इधर-उधर घूमता है, जिसे देखकर सांप हिलने-डुलने लगता है

अगर आपने गौर किया हो तो सपेरा बीन के ऊपर कुछ कांच के टुकड़े लगाता है, जिसपर धूप पड़ते ही जो चमक आती है उससे वो हरकत में आ जाता है

जिस वक्त लोग समझ रहे होते हैं कि सांप नाच रहा है जबकि वो उस वक्त रोशनी को फॉलो कर रहा होता है

ऐसे में बीन की तरफ देखते हुए सांप नाचते नहीं, बल्कि सतर्क होते हैं. लोग इसे सांपों का नाचना कह देते हैं