गर्मियों में मिल रही ये बर्फ कितनी खतरनाक, जान लेंगे तो छोड़ देंगे

गर्मी शुरू होते ही बाजारों में बर्फ बिकनी शुरू जो जाती है

गर्मी से राहत पाने के लिए लोग जूस या शरबत पीते है

कुछ लोग जूस या शरबत में बर्फ डलवाकर पीते है

ऐसे में ये कुछ पल के लिए गर्मी में इससे राहत तो मिलती है

लेकिन इसके बाद शरीर में इसका बुरा प्रभाव पड़ता है

बाहर धूप में खड़े होकर बर्फ का जूस पीने से आपको चक्कर आ सकता है

इतना ही नहीं आपको कई बीमारी भी हो सकती है

पेट दर्द, सिर दर्द, इस तरह की बीमारी आपको हो सकती है

इससे डायरिया, पीलिया, फ्लू, वायरल फीवर जैसी बीमारियां हो सकती हैं