चीन की एक और अजीब हरकत, इस बार अपनों को भी नहीं छोड़ा
चीन ने एक और अजीब हरकत कर दी है
यूनेस्को विशव धरोह स्थल में शामिल चीन के सबसे फेमस जगह पर अजीब कारनामा किया है
यहां पर पर्यटकों के टॉयलेट में टाइमर लगा दिया
इससे यहां पर घूमने आने जाने वाले लोग गुस्से में है
लोगों को ये काम चीन का बिल्कुल पसंद नहीं आया है
मिली जानकारी के मुताबिक ऐसा इसलिए किया है ताकी वॉशरूम के बाहर भीड़ न हो सके
सूत्रों के हवाले से ऐसी जानकारी सामने आई है ये भीड़ जैसी समस्या को कम करने के लिए किया है
लेकिन लोगों ने इसकी निंदा की है
बता दें कि हर साल शांक्सी प्रांत के डाटोंग सिटी में लोग घूमने जाते है