अचानक आसमान में ये क्या हुआ, उड़ती प्लेन के टूटे शीशें
भारत में हम आए दिन ट्रेनों के खराब होने की खबरें सुनते हैं
लेकिन हाल ही में ऑस्ट्रियन एयरलाइंस के साथ भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला।
ऑस्ट्रियन एयरलाइंस का OS434 विमान उड़ान के दौरान तूफान और ओलावृष्टि में फंस गया
जिसके कारण उसे मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
दरअसल, OS434 विमान स्पेन से ऑस्ट्रिया जा रहा था,
उस दौरान आए तूफान के कारण कॉकपिट का अगला हिस्सा और उसका शीशा टूट गया।
हालांकि, विमान को वियना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतार लिया गया
सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।