इंडिया न्यूज, कोटा:
Human Helpline Started Ambulance Service for Birds : मकर सक्रांति पर कोटा में पतंगबाजी की धूम होती है। शहर में हर ओर आसमान में रंग बिरंगी पतंगे ही नजर आती हैं लकिन बीतें वर्षों में चाइनीज मांजे का इस्तेमाल बहौत ज्यादा होने लगा है।
जिसका खामियाजा पक्षियों को उठाना पड़ता है। जो चाइनीज मांजे के चपेट में आ जाते हैं ओर घायल हो जाते हैं। हालांकि प्रदेश सरकार ने चाइनीज मांजे पर रोक लगा रखी है। लेकिन फिर भी उसे लगातार प्रयोग में लाया जा रहा है। और इससे पक्षियों को इससे नुकसान होता है।
ऐसे ही पक्षियों के रेस्क्यू के लिए कोटा ह्यूमन हेल्प लाइन द्वारा एम्ब्युलेंस चलाई गई जो सूचना मिलने पर पक्षियों का रेस्क्यू करेगी। इस एम्ब्युलेंस को कोटा जिला कलेक्टर उज्ज्वल राठौर ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। ह्यूमन हेल्पलाइन सेवा 15 वर्षों से पक्षियों के रेस्क्यू के लिए लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में आज पक्षियों के रेस्क्यू के लिए एम्बुलेंस सेवा चलाई गई है।