मोबाइल फोन में इस सेटिंग के बाद बच्चे केवल वहीं देखेंगे जो आप चाहेंगे
आज कल छोटे छोटे बच्चे फोन पर अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताने लगे हैं
उनकी जिद्द के चलते बच्चों से आप फोन भी नहीं ले सकते
ऐसे में आपको डर लगा रहता है कि कहीं वो कोई गलत कंटेंट न देख लें
आप अपने फोन में कुछ सेटिंग करने के बाद इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं
इसके बाद आपका बच्चा केवल वही कंटेंट देख पाएगा जो आ चाहेंगे
इसके लिए सबसे पहले YouTube पर अपनी प्रोफाइल पर जाएं
इसके बाद सेटिंग में General पर क्लिक करें
यहां आपको Restricted Mode का ऑप्शन दिखेगा उसे ऑन कर दें
इसके बाद YouTube खुद 18 साल से कम उम्र के बच्चों को जो कंटेंट नहीं देखना चाहिए उसे Restrict कर देगा