चीन ने फिर बनाया खतरनाक वायरस! 3 दिन में ले लेगा जान
चीन की हेबई मेडिकल यूनिवर्सिटी में वैज्ञानिकों ने एक नया वायरस तैयार किया है।
ये वायरस इबोला वायरस की नकल है और सूरज से निकलने वाली हानिकारक अल्ट्रावाइलिट किरणों की तरह है।
वैज्ञानिकों ने VSV का इस्तेमाल किया और उसमें इबोला वायरस का ग्लाइकोप्रोटीन (GP) जुड़ा दिया।
वायरस के इंजेक्शन के बाद चूहों में लक्षण दिखाई दिए, जो इबोला से होने वाले लक्षण से मिलते-जुलते थे।
सभी चूहे तीन दिनों के अंदर मर गए, और कुछ चूहों की आंखों से भी पानी निकल रहा था।
ये लक्षण बीमारी EVD के मरीजों में देखे जाते है।
वायरस से लड़ने के लिए भविष्य में दवाइयां और टीके बनाने में मददगार हो सकते है।
कोरोना वायरस की बीमारी अभी खत्म भी नहीं हुई है और ऐसी खबरें लोगों को और डरा रही है।