WhatsApp पर आया एक मैसेज...लग गया लाखों का चूना, आप न करें ये गलती

Cyber fraud का नया मामला सामने आया है, जहां विक्टिम को  48 लाख रुपये का चूना लगाया है. 

आइए इस मामले के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

तमिलनाडु के कोयंबटूर में रहने वाले ब्रांच मैनेजर को इस साल के मार्च महीने में एक मैसेज आया. 

इसके बाद मैसेज करने वाले ने खुद की पहचान एक रिक्रूटर के तौर पर बताई 

ब्रांच मैनेजर को पार्ट जॉब का लालच दिया और एक्स्ट्रा कमाई का लालच दिया. 

ब्रांच मैनेजर एक्स्ट्रा इनकम के लालच में आ गया. 

इसके बाद विक्टिम को ऑनलाइन ट्रेडिंग के बारे में बताया और हाई प्रोफिट कमाने का लालच दिया गया.

14 मार्च से 1 मई तक चले इस स्कैम में विक्टिम फंस जाता है और एक्स्ट्रा कमाई के चक्कर में रुपये इनवेस्टमेंट करने लगता है. 

35 साल के ब्रांच मैनेजर ने आरोपी के कहने पर 13 अलग-अलग ट्रांजैक्शन में कई लाख रुपये इनवेस्टमेंट कर देता है. 

यह टोटल रकम 48.57 लाख रुपये होती है. 

इसके बाद विक्टिम जब अपने रुपये निकालने की कोशिश करता है, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाता है. 

इसके बाद उसे समझ आया है कि वह साइबर ठगी का शिकार हो चुका है.

इसके बाद वह इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को देता है और साइबर सेल में अपनी कंप्लेंट दर्ज कराता है. 

पुलिस मामले की जांच कर रही है.