Expiry Date और Best Before Date में क्या अंतर है?

आप जब भी कोई सामान खरीदते हैं तो उसमें Expiry Date तो जरूर देखते होंगे

कभी कभी किसी सामान पर Expiry Date की जगह Best Before Date लिखी होती है

आपने कई बार सोचा होगा कि क्या Expiry Date और Best Before Date अलग अलग होती है

Expiry Date और Best Before Date दोनों ही अलग अलग हैं

बेस्ट बिफोर डेट क्वॉलिटी इंडिकेटर होती है

FSSAI के अनुसार बेस्ट बिफोर डेट से पहले सामान खाने के सही स्थिति में होता है

और बेस्ट बिफोर डेट के बाद उसके स्वाद और पोषक तत्व में अंतर आ जाता है

वहीं एक्सपायरी डेट ये बताता है कि अब वो प्रोडक्ट खाने के लिए बिल्कुल भी सेफ नहीं है

ऐसे प्रोडक्ट को खाने से आपकी तबीयत खराब हो सकती है