बरगद का पेड़ न मिलने पर वट सावित्री की पूजा कैसे करें?

विवाहित महिलाओं के बीच वट सावित्री व्रत विशेष महत्व रखता है

इस दिन शादीशुदा महिलाएं वट वृक्ष की पूजा करती हैं और व्रत रखती हैं

माना जाता है इस व्रत से उनके पति को लंबी आयु का वरदान मिलता है

इस बार वट सावित्री व्रत 6 जून को पड़ रहा है

बरगद के पेड़ की पूजा के बिना ये व्रत अधूरा माना जाता है

लेकिन कभी कभी लोगों को वट वृक्ष ढूंढने में दिक्कत आती है

ऐसे में उसकी टहनी या छोटी डाली काटकर ला सकते हैं

फिर इसकी विधि पूर्वक पूजा कर अपना व्रत पूरा कर सकते है