भारी पड़ गया भालू का मांस खाना, दिमाग में पड़ गए कीड़े

अमेरिका में एक परिवार ने अधपका भालू का मीट खाया जिसके बाद वो बीमार हो गए

अधपका मीट खाने की वजह से परिवार के सभी 6 सदस्य ब्रेन वॉर्म से संक्रमित हो गए

मामला 2022 का है लेकिन CDS की रिपोर्ट में ये अब सामने आया है

मिनेसोटा में एक शख्स को बुखार,मांसपेशियों में दर्द और आंखों में सूजन समेत कई लक्षणों को देखते हुए कई बार अस्पताल में भर्ती कराया गया

इस बीच पता चला कि वो  हाल ही में एक फेमली फंक्शन में गया था

वहां परिवार के 6 लोगों ने भालू के मांस का कबाब बनाकर खाया

रिपोर्टस में पाया गया कि मांस पूरी तरह से पिघला नहीं था 

मीट को ऐसे ही डीप फ्रीजर में रख दिया गया था, जिस वजह से वो अधपका रह गया

मीट खाते ही उन्हें पता चल गया था कि वो कच्चा है

जब वो डॉक्टर के पास पहुंचे तो पाया कि उनके शरीर में ट्राइचिनेलोसिस  नाम का गंभीर राउंडवॉर्म है

ये जंगली जानवरों को खाने से होता है

ये कीड़ा शरीर से होता हुआ दिमाग तक पहुंचता है