इस मंदिर में काली मां को लगता है नूडल्स का भोग

भारत में अनेकों मंदिर है, सभी की अलग-अलग मान्यताएं हैं। ऐसा ही एक प्रसिद्ध काली मंदिर कोलकाता में भी है। जहां हर रोज हजारों लोग दर्शन के लिए आते है। 

इस मंदिर का एक अनूठी परंपरा, जो दूसरे मंदिरों से अलग है। यहां प्रसाद के रूप में नूडल्स चढ़ाया जाता है। 

यह मंदिर कोलकाता के तांग्रा में चाइना टाउन के नाम से है। दरअसल, यहां चीन गृहयुद्ध के दौरान चीन के कई लोग शरणार्थी बनकर आए और यही रह गए। 

चीन के इन लोगों ने चीन की प्रथा की तर ही इस मंदिर में काली माता को नूडल्स चढ़ाना शुरू कर दिया. इसके बाद यह परंपरा भोग के रूप में शुरू हो गई। 

तब से लेकर आज तक यहां नूडल्स का ही प्रसाद परोसे जाते हैं। यहां नूडल्स परोसने की यह अनूठी परंपरा इस मंदिर को खास बनाती है। 

नूडल्स का प्रसाद मंदिर की परंपरा, आस्था और भक्ति का प्रतिक है। इस भोग को लेकर माना जाता है कि भगवन केवल प्रसाद के भूखे है। 

यही कारण है कि आज भी यहां इंडो-चाइनीज प्रसाद का चलन है। जिसमें नूडल्स, चॉप्सी और फ्राइड राइस, मोमोज प्रसाद के रूप में शामिल है।