Benefits of Applying Lipstick : आमतौर पर लड़कियों को बताया जाता है कि कॉस्मेटिक्स का इस्तेमाल त्वचा के लिए बेहद हानिकारक होता है। ठीक उसी तरह लिपस्टिक के बारे में कहा जाता है कि इसके इस्तेमाल से होठों की त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है और होंठ रूखे और काले हो सकते हैं। लेकिन अगर आप लिपस्टिक लगाने के फायदों के बारे में बताएंगे तो आप जरूर हैरान रह जाएंगे। जी हां, दरअसल लिपस्टिक का सही इस्तेमाल आपके होठों के लिए भी फायदेमंद हो सकता है।
लिपस्टिक हिस्ट्री के मुताबिक, लिपस्टिक न सिर्फ आपके होंठों को सूरज की रोशनी से यूवी किरणों से होने वाले नुकसान से बचाती है, बल्कि त्वचा को हाइड्रेट रखने में भी मदद करती है। तो आइए जानते हैं लिपस्टिक लगाने के और क्या फायदे हैं।
अगर आप अच्छी कंपनी का लिपस्टिक खरीदती हैं तो इनमे विटामिन ई या एलोवेरा जैसे कुछ मॉश्चराइजिंग एजेंट होते हैं जो आपके होठों की नमी को हवा में उड़ने से बचाते हैं और होठों को सॉफ्ट और हाइड्रेटेड रखते हैं।
जब आप लिपस्टिक लगाकर बाहर निकलती हैं तो होठों पर लगे लिपस्टिक यूवी रेज से इन्हें प्रोटेक्ट करते हैं और होठों को टैन होने से बचाते हैं। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप बेहतर ब्रैंड की लिपस्टिक का ही इस्तेमाल करें।
शोध में पाया गया है कि जो महिलाएं लिपस्टिक लगाती हैं उनमें कॉन्फिडेस की कमी नहीं होती। वे लिपस्टिक ना लगाने वाली महिलाओं की तुलना में अधिक अच्छा प्रर्दशन भी करती हैं। यही नहीं, लिपस्टिक महिलाओं के मूड को भी बूस्ट रखता है। (Benefits of Applying Lipstick)
होठों पर जब महिलाएं लिपस्टिक अप्लाई करती हैं तो इससे उनका मूड भी बेहतर रहता है और वे खुश महसूस करती हैं। यही नहीं, वे हर काम को करने में खुद को सकारात्मक महसूस करती हैं।
शोधों में ये पाया गया है कि जो महिलाएं रेग्युलर लिपस्टिक अप्लाई करती हैं उनका बॉडी पोश्चर लंबी उम्र तक बेहतर रहता है। पाया गया है कि वे मिरर में खुद को अधिक निहारती हैं जिससे वे अपने शरीर और शेप को लेकर भी अधिक सजग रहती हैं, जिस वजह से 65 से 85 की उम्र वाली महिलाएं भी बेहतर पोश्चर के साथ चल फिर पाती हैं।
Benefits of Applying Lipstick
Also Read : How to Stay Healthy in Summer : गर्मियों में रहें फिट और स्वस्थ, बस इन बातों का रखें ध्यान