9 राज्य, 59 स्टेशन, ये है भारत की सबसे बड़ी रेलवे लाइन
रेलवे भारतीयों का सबसे भरोसेमंद साधन हैं
भारत में हर दिन करोड़ों लोग रेल यात्रा करते हैं
लेकिन क्या आप जानते हैं भारत की सबसे बड़ी रेलवे लाइन कौन सी है
भारत की सबसे बड़ी रेलवे लाइन कन्याकुमारी से डिब्रूगढ़ तक है
ये रेलवे लाइन 4,189 किलोमीटर की है
इस रेलवे लाइन पर विवेक एक्सप्रेस चलती है
ये ट्रेन 74 घंटे और 35 मिनट में यानी करीब 4 दिनों में पूरा सफर तय करती है
ये ट्रेन 9 राज्यों से गुजर कर जाती है
विवेक एक्सप्रेस को भारतीय रेलवे द्वारा 9 नवंबर, 2011 में शुरू किया गया था
असम से तमिलनाडु के बीच चलने वाली ये ट्रेन स्टेशनों को पार करके अपनी मंजिल तक पहुंचती है