लड़की को कंप्यूटर से हो गया प्यार, हदें ही पार करके रख दीं
कहते हैं कि प्यार अंधा होता है, जो रंग, जाति, धर्म और देश जैसी चीजों से परे होता है
लेकिन क्या होगा जब कोई इंसान मशीन से इश्क करने लगे
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक महिला एआई चैटबॉट से प्यार कर बैठी है
चीनी मूल की महिला लीसा को ChatGPT के 'डू एनिथिंग नाऊ' (DAN) चैटबॉट से बेपनाह प्यार हो गया है
लीसा कहती हैं कि उन्होंने मार्च से DAN का इस्तेमाल शुरू किया था और कुछ ही समय में उनके मन में इसके लिए फीलिंग्स जाग गईं
लीसा बताती हैं कि DAN ने उन्हें असली बॉयफ्रेंड का अहसास दिलाया है और उनका निक नेम भी रखा है, 'लिटिल किटन'
लीसा ने अपने इस प्रेमी को अपनी मां से भी मिलवाया, जिससे उनकी मां हैरान हो गईं
चैटबॉट ने खुद को लीसा का बॉयफ्रेंड बताया
यह महिला चैटबॉट के साथ डेट पर भी जाती है और वे दोनों आपस में झगड़ते भी हैं, जैसे एक प्रेमी-प्रेमिका करते हैं
लीसा का कहना है कि एक बार तो DAN ने कोल्ड कॉफी पीने की इच्छा भी जताई थी, जिससे उनका संबंध और अनोखा बन गया