यहां 8 साल की उम्र में लड़किया पहनती हैं मंगलसूत्र!

Credit: Google

आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के रायदुर्गम में एक अनोखी शादी देखने को मिली।

यहां यह परंपरा 80 सालों से चली आ रही है।

हर साल यहां के मंदिर में 8 साल की बच्ची की शादी श्री प्रसन्ना वेंकटरमण स्वामी से कराई जाती है।

यह प्रथा अरावा जनजाति की है।

ऐसा माना जाता है कि जिस भी लड़की की शादी कुंवारी होने से पहले श्री प्रसन्ना वेंकटरमण स्वामी से होती है, उसे बाद में अच्छा पति मिलता है।

सबसे पहले पूरे रीति-रिवाज के साथ पूजा-अर्चना की जाती है।

इस तरह शादी पूरी हो जाती है