दुनिया का पहला AC, जानिए कब और कैसे बना
Credit: Google
गर्मियां शुरू होते ही लोग घरों में AC चलाना शुरू कर कर देते है।
और दिल्ली जैसे मेट्रो शहरों में तो आपको लगभग हर घर में एक छोटा एयर कंडीशनर मिल ही जाएगा।
घर हो या ऑफिस या स्कूल, हर जगह एयर कंडीशनर लगे हुए हैं।
बाजार में 15,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक के एयर कंडीशनर उपलब्ध हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि एयर कंडीशनर की शुरुआत कैसे हुई?
दुनिया का पहला एयर कंडीशनर किसने बनाया था?
आज बाजार में उपलब्ध आधुनिक एसी न केवल कमरे को ठंडा करते हैं
बल्कि वे कमरे को गर्म भी करते हैं और हवा को शुद्ध भी करते हैं।
एसी की क्षमता BPU में मापी जाती है
जिसे ब्रिटिश थर्मल यूनिट कहा जाता है।
जिसे ब्रिटिश थर्मल यूनिट कहा जाता है।
दुनिया का पहला एसी 1902 में विलिस ह्यूलैंड कैरियर ने बनाया था।