भारत ईरान से क्या क्या मंगाता है?
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी की एक हेलीकॉप्टर हादसे में मौत हो गई
भारत और ईरान के रिश्तों को बेहतर बनाने में इब्राहिम रायसी का विशेष योगदान रहा
भारत और ईरान के बीच अच्छे व्यापारिक संबंध हैं
आंकड़ों की माने तो 2014-15 के बीच भारत-ईरान व्यापार 13.13 अरब डॉलर का था
8.95 अरब डॉलर के इंपोर्ट में 4 अरब डॉलर का कच्चा तेल शामिल है
डाटा के मुताबिक 2018-19 में भारत में 23.5 मिलियन टन कच्चा तेल ईरान से इंपोर्ट हुआ था
कच्चे तेल के अलावा भारत ईरान से सूखा मेवा, रसायन और कांच के बर्तन मंगाता है
ईरान भारत से बासमती चावल भी मंगाता है
इसके अलावा ईरान भारत से चाय, कॉफी और चीनी भी खरीदता है