सबसे पहले कहां और किसने बनाया हेलीकॉप्टर

Credit: Google

इसे 1939 में अमेरिका में वाउट सिकोरस्की ने बनाया था।

रूसी इंजीनियर और विमान विशेषज्ञ इगोर सिकोरस्की ने पहला हेलीकॉप्टर बनाया

कार्यशील प्रोटोटाइप हेलीकॉप्टर का नाम V-300 रखा गया

इसे 1939 में अमेरिका में कुछ मिनटों के लिए उड़ाया गया

दुनिया का सबसे शक्तिशाली लड़ाकू हेलीकॉप्टर K-52 एलीगेटर है, जिसे रूसी कंपनी कामोव ने बनाया था।

सबसे बड़ा हेलीकॉप्टर भी रूस का है