5000 रुपए बचाकर बन सकते हैं करोड़पति, ये फार्मूला हर किसी को पता नहीं
ज्यादातर लोग अपनी कमाई में से थोड़ा सा बचत करते हैं
इस बचत को उन्हें ऐसी जगह में निवेश करना पसंद होता है, जहां उन्हें अच्छा रिटर्न मिले
लोगों के बीच SIP (सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) म्यूचुअल फंड काफी पॉपूलर है
SIP में हर महीने निवेश करने से निवेशकों को लंबे समय तक इन्वेस्ट करने की सुविधा मिलती है
इस प्रक्रिया में निवेश करने पर जमा फंड में मदद मिलती है और बाद में अच्छा रिटर्न मिलता है
महज 5000 रुपये हर महीने निवेश करने पर
आप
करोड़पति बन सकते हैं
इस फॉर्मूले को इस्तेमाल करते हुए आप 20 साल में करोड़पति बन सकते हैं
SIP एक लॉन्गटर्म निवेश प्लान है, जो लंबे समय तक अच्छे रिटर्न प्रदान करता है
इसमें निवेशकों को कंपाउंडिंग के फायदे भी मिलते हैं
हर महीने 5400 रुपये की SIP करने से आप करोड़पति बन सकते हैं, जिसे 20 साल तक चलाना होगा
SIP में सालाना 10% का इजाफा करने से आप 20 साल में 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का फंड इकठ्ठा कर सकते हैं