यहां लाशों को लावारिस छोड़कर भाग रहे लोग

कनाडा में लोग लाशों को लावारिस छोड़कर भाग रहे हैं

यहां परिजन लाशों को लेने से मना कर रहे हैं

इसकी वजह अंतिम संस्सार के खर्चों में बढ़ोतरी को माना जा रहा है

लोग अपने परिजनों के अंतिम संस्कार के लिए पैसे इकट्ठे नहीं कर पा रहे हैं

यहां अंतिम संस्कार के लिए फंड मांगने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है

कई रिपोर्ट्स के मुताबिक 1998 में अंतिम संस्कार की लागत करीब 6 हजार डॉलर थी

जो कि अब 8.8 हजार हो गई है

कनाडा के ओंटारियो प्रांत में 2013 में लावारिस लाशों की संख्या 242 थी

2023 में ये संख्या बढ़कर 1,183 हो गई है