रेलवे में TTE कैसे बनते हैं? कितनी मिलती है सैलरी
हम में से कई लोग रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं
क्या आप जानते हैं कि रेलवे में TTE बनने की क्या योग्यता है और उसे कितनी सैलरी मिलती है
TTE का मतलब ट्रेवेलिंग टिकट एग्जामिनर से होता है
जहां TC स्टेशनों पर टिकट चैक करता है TTE ट्रेन के अंदर टिकट चेक करता है
इसके अलावा आप 50% के साथ 12वीं पास होने चाहिए
एक TTE को 9400 से 35000 रुपए तक सैलरी मिलती है
इसके साथ ही उसे और उसके परिवार के सभी लोगों को फ्री रेलवे सुविधा मिलती है