कई हजार साल से धरती पर मौजूद हैं ये पेड़
धरती पर आज भी कई हजार साल पुराने पेड़ मौजूद हैं
इनमें से कुछ की उम्र तो 10 हजार साल से भी ज्यादा बताई जाती है
ओल्ड त्जिक्को एक नॉर्वे स्प्रूस है जो लगभग 9,558 वर्ष पुराना माना जाता है
Old Tjikko
, Sweden
जोमन सुगी याकुशिमा द्वीप पर स्थित एक क्रिप्टोमेरिया वृक्ष है। यह पेड़ लगभग 2,170 से 7,200 वर्ष पुराना माना जाता है
Jomon Sugi
, Japan
यह लैंगरन्यू के कॉनवी में सेंट डिगेन चर्च के चर्चयार्ड में पाया जाता है, ये पेड़ 4 से 5 हजार साल पुराना बताया जाता है
Llangernyw Yew, Wales
पैट्रियार्का दा फ्लोरेस्टा ब्राज़ील में 3,000 साल पुराना कैरिनियाना लीगेलिस पेड़ है
Patriarca, Brazil
पंडो यूटा में क्वेकिंग ऐस्पन पेड़ों का एक समूह है जो एक ही जड़ प्रणाली साझा करते हैं, जो करीब 80 हजार साल पुरानी है
Pando, USA