हे भगवान! मरने के बाद भी इंसान की आत्मा को इतना चलना पड़ता है

मरने के बाद इंसान की आत्मा को लाखों किलोमीटर की पैदल यात्रा करनी पड़ती है

गुरुड़ पुराण और विष्णु पुराण में बताया गया है कि मरने के बाद इंसान की आत्मा को कितना चलना पड़ता है

गरुड़ पुराण के पहले अध्याय में बताया गया है कि मरने के बाद यमदूत पापी व्यक्ति को ढाई मुहूर्त  में वायु मार्ग से यमलोक लेकर जाते हैं

यहां यमराज उसके कर्मों का लेखा जोखा करके उसे वापस पृथ्वी भेजते हैं

पिण्डदान के बाद उसका शरीर सूक्षम हो जाता है जिसमें बसकर आत्मा को यमलोक तक पैदल यात्रा करनी होती है

गरुड़ पुराण के मुताबिक यमलोक की दूरी 99 हजार योजन यानी करीब 11 लाख 99 हजार 988 किलोमीटर है

Disclaimer- ये स्टोरी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है हम इसकी पुष्टि नहीं करते