वैज्ञानिकों को मिला जुपिटर से भी बड़ा कॉटन कैंडी जैसा ग्रह
वैज्ञानिकों ने अभी तक का सबसे हल्का एक्सोप्लैनेट खोज निकाला है
विज्ञानिकों ने इसे WASP-193b नाम दिया है
ये ग्रह पृथ्वी से करीब 1,200 प्रकाश वर्ष दूर मौजूद है
WASP-193b का आकार जुपिटर से 50 फीसदी बड़ा है
इसका मास बृहस्पति से करीब 7 गुना कम है
इसका मास 0.059 ग्राम प्रति क्यूबिक मीटर है जो कि कॉटन कैंडी के बराबर माना जा रहा है