इस जगह का मालिक कोई नहीं, कोई लेना भी नहीं चाहता
दुनिया में ऐसी कई जगह जिन पर किसी भी देश का अधिकार नहीं है
दुनिया में ऐसी कई जगह जिन पर किसी भी देश का अधिकार नहीं है
और न ही कोई उन्हें लेना चाहता है
बीर तवील मिस्र और सूडान के बीच पड़ता है
2060 वर्ग किलोमीटर के इस इलाके पर कोई भी देश अपना दावा नहीं करना चाहता
इस रेगिस्तानी इलाके में दूर दूर तक रेत के अलावा कुछ भी नहीं है
कुछ साल पहले यहा एक भारतीय ने अपना झंडा फहराकर अपने आप को यहां कि मालिक घोषित कर दिया
सुयश दीक्षित नाम के इस शख्स ने लोगों से यहां की नागरिकता लेने की भी अपील की थी
लेकिन वो खुद बाद में यहां वापस नहीं लौटा