जिसके घर हुई भैंस चोरी, उसी के मालिक को मिली सजा, जानिए क्या है वजह
Credit: Social Media
नोएडा के कुलेसरा स्थित हिंडन कॉलोनी में रहने वाले दिनेश भैंस पालन और डेयरी का काम करते हैं। 2011 में उन्होंने एक भैंस चोर की हत्या कर दी थी और अब उन्हें 5 साल की सजा सुनाई गई है.
2 अक्टूबर 2011 को दिनेश अपने परिवार के साथ सो रहा था, रात 3 बजे उसकी पत्नी को भैंस के जंजीर की आवाज सुनाई दी. उसने जाकर देखा कि दो लोग चोरी करने के लिए भैंस खोल रहे थे।
भैंस चुराने का प्रयास देख दिनेश की पत्नी ने शोर मचाया तो परिवार के लोग एकत्र हो गए और दोनों आरोपियों में से एक को पकड़ लिया और पीट-पीटकर मार डाला।
मृतक के भाई ने प्राथमिकी में बताया कि उसका भाई विजेंद्र कुमार नवरात्र में मंदिर जा रहा था
उसी समय आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और चोर कहकर इतना पीटा कि उसकी मौत हो गयी.
अदालत ने हत्या के तीन आरोपियों में से दो को बरी कर दिया
जबकि व्यक्ति की मौत को गैर इरादतन हत्या करार दिया। इसलिए आरोपी दिनेश को 5 साल के साधारण कारावास की सजा सुनाई गई है.