ब्रह्मांड में नए तारे का जन्म, धरती वाले बनेंगे साक्षी ?
Photo Credit: Social Media
अब से लेकर सितंबर के बीच ब्रह्मांड में एक नए तारे का जन्म होने वाला है।
खास बात यह है कि धरती के आम निवासी भी इसके गवाह बन सकेंगे.
हमारे सौर मंडल से तीन जार प्रकाश वर्ष की दूरी पर एक तारामंडल है,
जिसमें एक चमकीला तारा फूटेगा
यहीं पर एक नए तारे का जन्म होगा और 80 साल बाद यही प्रक्रिया दोहराई जाएगी।
इस विस्फोट की चमक को पृथ्वीवासी तीन रातों तक अपनी आंखों से देख सकेंगे।
स्थानीय वैज्ञानिक भी इस अद्भुत खगोलीय घटना का अध्ययन कर रहे हैं।
यह विस्फोट लगभग हर 80 साल में तारामंडल टी कोरोना बोरेलिस यानी उत्तरी मुकुट में देखा जाता है।
वैज्ञानिक भाषा में इसे 'नोवा' कहा जाता है।
इस शक्तिशाली विस्फोट की चमक हजारों प्रकाश वर्ष की दूरी से दिखाई देती है।
इस बार भी इसे तीन दिन तक नंगी आंखों से और सात दिन तक दूरबीन की मदद से देखा जा सकेगा।