दुनिया का सबसे महंगा खाना, टाटा-अंबानी भी खाने से पहले सोचेंगे
बेलुगा स्टर्जन मछली के अंडों को दुनिया का सबसे महंगा खाना माना जाता है
इस मछली के अंडों से बने खाने की कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे
इस खाने को कैवियार भी कहा जाता है
इसकी कीमत करीब 96 लाख रुपये है
बेलुगा स्टर्जन मछली के अंडों को उसका पेट चीरकर या फिर अल्ट्रासाउंड की हेल्प से निकाला जाता है
निकालने के बाद इनकी अच्छे से सफाई की जाती है
बेलुगा स्टर्जन मछली के अंडों के इतने ज्यादा प्राइज की एक वजह ये भी है की इन मछलियों को पालने में काफी खर्च आता है
जब बेलुगा स्टर्जन मछली 60 साल की हो जाती है तभी उसके अंडे निकाले जाते हैं