Happy Holi Messages : हिंदू कैलेंडर के अनुसार रंगों का त्योहार होली 18 मार्च यानी शुक्रवार को मनाई जाएगी। इस दिन लोग एक दूसरे को गुलाल लगाते हैं। रंग, फूल आदि से खेलें। मिठाइयां बांटें और शुभकामनाएं भी दें। अगर आप भी सोच रहे हैं कि आप किसी और से पहले होली की बधाई दे सकते हैं, तो आप पहले से ही एक विशेष संदेश भेजकर अपने प्रियजनों के चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं।
कहते हैं होली के खास दिन पुरानी शिकायतों को भुलाकर अपनों को गले लगाना यदि आप किसी को याद करते हैं और उससे मिलने नहीं जा सकते हैं, तो आप उसे फोन पर शुभकामनाएं भेज सकते हैं या एसएमएस भी कर सकते हैं।
प्यार के रंगों से भरें पिचकारी,
मोहब्बत के रंगों से रंग दें दुनिया सारी
होली की शुभकामनायें!
खुशियां का पिटारा हमेशा रहे भरा, बिखरें होली के सुंदर रंग.
हमेशा खुश रहें आप अपने परिवार के संग
होली की बहुत बहुत शुभकामनाएं
रंग न जाने कोई जात न बोली,
मुबारक हो आपको रंगों की होली
होली आई है…
ढेर सारे रंग और खुशियां लेकर आई है
होली की बहुत बहुत शुभकामनाएं
रंगों की बौछार, अपनों का प्यार
यही है प्यारे होली का त्यौहार
Happy Holi Messages
रंग लाएं आपके जीवन में खुशियों की फुहार
आनंद से भरा हो ये होली का त्यौहार
प्यार का रंग, अपनों का संग
कभी न पड़े आपकी खुशियों में भंग
होली की बहुत बहुत शुभकामनाएं
खुशियों से भर जाए आपकी झोली ,
मेरी तरफ से आपको मुबारक हो हैप्पी होली
पिचकारी की धार,गुलाल की बौछार
अपनों का प्यार, यही है रंगों का त्योहार,
जब सारे रंग खिलते हैं
दिल से दिल मिलते हैं
होली के शुभ अवसर पर
आपको ढेरों बधाइयां
इस बार लगें गले और सब गिले-शिकवे मिटाएं
चलो संग मिलकर होली मनाएं
होली की शुभकामनाएं
Happy Holi Messages
Also Read : Holi Special Gifts : इस बार होली पर अपनों को दें ये खास तोहफा, दिलाएं अपनेपन का एहसास