इस वजह से असर नहीं होता नेवले पर सांप का जहर

नेवले और सांप के बीच कितनी दुश्मनी है ये तो आप भी जानते हैं

आपने दोनों की लड़ाई कहीं ना कहीं तो देखी ही होगी, जिसमें हमेशा नेवले की जीत होती है

लेकिन क्या आपको पता है सांप का जहर इतना खतरनाक होने के बाद भी नेवले पर असर क्यों नहीं करता 

बता दें कि नेवलों की बॉडी में एसिटाइलकोलिन होता है, जो उनके दिमाग में भी मौजूद है

ये खून से मिले सांप के जहर के असर को कम कर देता है

जिसके कारण नेवले की मौत नहीं होती 

वहीं कई बार ऐसा भी होता है कि सांप नेवलों को कांटे की टक्कर देते हैं