ATM से पैसे निकालते वक्त ये छोटी सी गलती लगा देगी बड़ा चूना
ATM में पैसा निकलते समय कुछ गलतियों के कारण आपका अकाउंट खाली हो सकता है।
पब्लिक प्लेस की ATM के इस्तेमाल के समय आपको कुछ बातों का खयाल रखना चाहिए।
सबसे पहले पैसे निकलते समय देखे की स्क्रीन पर वेलकम का मैसेज है या नहीं।
वही, पैसे निलकने के बाद रजिस्टर नंबर पर मैसेज का ध्यान दे और पिन छुपाकर ही डाले।
लास्ट में Exit बटन को जरूर दबाए, किसी भी ATM में पैसे निकलने से बचे।
साथ ही समय - समय पर आप अपने अकाउंट बैलेंस को चेक करते रहे।
कोशिश करें की अपनी बैंक के ATM से ही पैसे निकाले।