इंडिया न्यूज, जयपुर:
Rajasthan Weather Update 17 March 2022 : राजस्थान में मार्च के महीन में होली से पहले ही तेज गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरु कर दिया है। दिन के साथ ही रात में भी लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। माना जा रहा है कि होली के दिन यानि कल जयपुर, जोधपुर, अजमेर, कोटा समेत कई शहरों में तापमाल पिछले 12 साल का रिकार्ड तोड़ सकता है।
कल दिन में तापमान 37 डिग्री से ऊपर रहने की संभावना जताई जा रही है। जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार प्रदेश के कुछ शहरों में हीटवेव चलने के आसार बने हुए हैं। जिससे तापमान में बदलाव देखने को मिल सकता है। हालांकि 19 मार्च से तापमान में हल्की गिरावट की संभावना भी जताई जा रही है।
राज्य में पिछले दो दिन से कई शहरों में हीटवेव का असर देखने को मिल रहा है। जिसके कारण दिन-रात के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बीती रात भी राजधानी जयपुर का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया। वहीं जयपुर के साथ-साथ प्रदेश के अजमेर, पाली और बांसवाड़ा जिलों में भी रात का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर चला गया। (Rajasthan Weather Update 17 March 2022)
जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार प्रदेश में पश्चिमी इलाकों से आ रही गर्म हवाओं ने गर्मी बढ़ा रखी है। दक्षिण-पश्चिमी जिलों में कल गर्म हवाएं भी दिन में चल सकती है। यह आगे भी एक जारी रहेगा। इसके साथ ही मौसम विभाग ने बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर, जोधपुर और पाली जिलों में 18 मार्च तक गर्म हवाएं चलने की संभावना भी जताई है। जिस कारण इन जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।