इंडिया न्यूज, जयपुर:
RSMSSB Lab Assistant Recruitment 2022 : राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने लैब असिस्टेंट के पदों पर भर्ती को लेकर विज्ञप्ति जारी कर दी है। लैब असिस्टेंट के कुल 1012 पदों पर यह भर्ती की जाएगी। इन पदों में जूनियर लैब असिस्टेंट के 48 पद भी शामिल हैं। इन पदों पर अभ्यर्थी 25 मार्च से आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन की अंतिम तारीख 23 अप्रैल है। बता दें कि आवेदन के लिए आपकी एसएसओ आईडी होना आवश्यक है। क्योंकि इससे ही आवेदन किया जा सकता है।
कॉलेज एजुकेशन कमिश्नरेट
लैब असिस्टेंट के पदों पर आवेदन के लिए जनरल कैटेगरी, क्रीमीलेयर कैटेगरी के ओबीसी या अति पिछड़ा वर्ग को 450 रुपए शुल्क देना होगा। वहीं नॉन क्रीमीलेयर कैटेगरी के पिछड़ा, अति पिछड़़ा और आर्थिक कमजोर वर्ग को 350 रुपए का भुगतान करना होगा। विशेष योग्यजन और एससी-एसटी के लिए 250 रुपए फीस लय की गई है।
इन पदों पर आवेदन के लिए आपको उस सब्जेक्ट में 12वीं पास होनी आवश्यक है जिसके लिए आप आवेदन कर रहे हैं। इसके साथ ही हिन्दी भाषा में काम करने का ज्ञान व राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना आवश्यक है। मेडिकल फिटनेस और चरित्र प्रमाण पत्र भी इसके लिए अनिवार्य माना गया है। इसके साथ ही इस साल 18 साल से हो चुके अभ्यर्थी से लेकर 40 साल तक की आयु का अभ्यर्थी आवेदन कर सकता है। बाकी सरकारी नियमों अनुसार छूट दी जाएगी।
RSMSSB Lab Assistant Recruitment 2022
Also Read : Special Court For Poxo Cases : नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले युवक को आजीवन कारावास