चंद्रयान की कॉपी करना पाक को पड़ा भारी
Credit: Social Media
पाकिस्तान और चीन ने मिलकर भारत के चंद्रयान-3 मिशन की नकल कर नया चांद मिशन लॉन्च किया है.
चीन ने इस मिशन चांग'ई-6 वाहन को 3 मई की शाम को लॉन्च किया था
चीन के साथ पाकिस्तान ने भी अपना सैटेलाइट भेजा है.
जैसे ही पाकिस्तान ने सैटेलाइट लॉन्च किया, सभी पाकिस्तानियों ने सोशल मीडिया पर इसका विरोध करना शुरू कर दिया.
दरअसल, पाकिस्तान अपने देश की आर्थिक तंगी से जूझ रहा है, जिसके चलते लोग उसे नापसंद करने लगे हैं।
पाकिस्तानी लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि हमें पहले रोटी चाहिए, मून मिशन से क्या होगा.
चीन और पाकिस्तान के इस मिशन का उद्देश्य चंद्रमा के रहस्यमय सुदूर हिस्से से नमूने एकत्र करना है।
जानकारी के मुताबिक चीन और पाकिस्तान का यह पूरा मिशन करीब 53 दिनों तक चलने की उम्मीद है.