कोरोना वायरस का सबसे नया वेरिएंट FLiRT!
कोविड के सबसे नए वेरिएंट ने चिंता बड़ा दी है
वैज्ञानिकों ने इस वेरिएंट का नाम FLiRT रखा है
कोविड के इस नए वैरिएंट के स्पाइक प्रोटीन में बदलाव हैं जो शरीर में COVID-19 का मूल कारण SARS-CoV-2 वायरस पैदा करता है
अमेरिका के वैज्ञानिकों चिंता जताई है कि 'हमारे यहां कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों की बड़ी आबादी है, जिसके कारण यह नया वैरिएंट चिंता का कारण बन सकता है'
जिन लोगों को बूस्टर डोज लिया है वे भी FLiRT संक्रमण से सुरक्षित नहीं हैं
आंकड़ों के मुताबिक जिन लोगों ने कोविड बूस्टर लिया, उनमें से कई लोग दोबारा वायरस से संक्रमित हो गए