यहां बिल्ली के मांस की बन रही बिरयानी, चीन नहीं भारत में ही हो रहा ये कांड
चेन्नई में बिल्लियों के मांस की बिरायानी बनाई जा रही है
यहां पेरम्बूर इलाके में बिल्लियों को किडनैप कर उनके मांस को दुकानों पर बेचा जा रहा है
बिल्लियों के गायब होने की घटना 2018 में हुई थी, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद ये मामला फिर से चर्चा में आया है
सोशल मीडिया पर बिल्लियों के अपहरण की वारदात का एक वीडियो वायरल हो रहा है
Credit-X/ @Manimaestero03
चेन्नई में आवारा बिल्लयों का खाना खिलाने वाले एक शख्स ने कुछ लोगों को आवारा बिल्लियों को किडनैप करते देखा
पूछताछ करने पर उन्होंने कबूला कि वो बिल्लियों के मांस को सड़क किनारे दुकानों पर बेचते हैं