घर बैठे 1 लाख के बन गए 1 करोड़, जानें कैसे
ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स (इंडिया) लिमिटेड (TRIL) ने अपने निवेशकों को छप्पड़फाड़ रिटर्न दिया है
पिछले 4 सालों में कंपनी के शेयर के दाम 100 गुना बढ़ गए हैं
यानी अगर 2020 में किसी ने इस शेयर में 1 लाख रुपए इंवेस्ट किए होते तो आज उनकी कीमत 1 करोड़ रुपए होती
पिछले छह महीनों में TRIL शेयर की कीमत लगभग 161 रुपए से बढ़कर 626.50 रुपए हो गई है
इस दौरान स्टॉक में करीब 300 फीसदी की तेजी दर्ज की गई
एक महीने में एनएसई पर टीआरआईएल के शेयर 415.50 रुपए से बढ़कर 626.50 रुपए हो गए हैं
जिससे शेयरधारकों को 50 फीसदी रिटर्न मिला
Disclaimer-शेयर मार्केट में इंवेस्ट करने से पहले एक्सपर्ट्स की राय जरूर लें