ब्रेस्ट से बिना प्रेग्नेंट हुए मिल्क क्यों निकलने लगता है?
ब्रेस्ट से बिना प्रेग्नेंट हुए मिल्क क्यों निकलने लगता है?
ये तरल पदार्थ सफेद रंग या पानी जैसा हो सकता है
कई बार प्रेग्नेंसी न होने पर भी ये आपकी ब्रेस्ट से निकलने लगता है
प्रोलैक्टिन हार्मोन ब्रेस्ट से मिल्क के रिसाव के लिए जिम्मेदार होता है
कभी-कभी महिलाओं में गर्भधारण किए बिना ही इसका प्रोडक्शन ज्यादा होने लगता है
प्रेग्नेंसी न होने पर इस तरह के फ्लूड का निकलना हार्मोन्स के असंतुलन की वजह से होता है
इसका कारण आपका खानपान, लाइफस्टाइल और स्ट्रेस हो सकता है
Disclaimer- ये स्टोरी सामान्य जानकारियों पर आधारित है, किसी भी प्रकार की विशेष जानकारी के लिए विशेषज्ञों की राय जरूर लें