इंडिया न्यूज़, दौसा।
Holi Mela 2022 : दो साल बाद मेहंदीपुर बालाजी का लक्खी मेला आज से शुरू हो गया। बालाजी के दर पर नमन करने के लिए आस्था धाम मेहंदीपुर बालाजी कस्बे में भक्तों का हुजूम उमड़ा। पांच दिन तक चलने वाले इस मेले में देश के अलग-अलग हिस्सों से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। मेले को देखते हुए मंदिर ट्रस्ट ने सुरक्षा के जरूरी इंतजाम किए हैं। (Holi Mela 2022)
बालाजी मंदिर ट्रस्ट के सचिव एमके माथुर (MK Mathur) ने बताया कि होली के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुगम दर्शन और पानी की व्यवस्थाओं समेत सभी बंदोबस्त किए गए हैं। मेले के मद्देनजर मंदिर परिसर के आसपास हाईमास्ट लाइट लगाकर रोशनी व सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। (Holi Mela 2022)
होली के मद्देनजर सिद्धपीठ घाटा मेहंदीपुर बालाजी धाम में नाचते व अबीर गुलाल उ़डाते श्रद्धालु बुधवार सवेरे से ही आना शुरू हो गए। इससे माहौल भक्तिमय हो गया। आरती में देश भर से आए श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मंदिर के दोनों तरफ श्रद्धालुओं की पोस्ट ऑफिस रोड व उदयपुरा रोड पर कतारें लग गई। श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर जयकारे लगाते हुए स्वयंभू बालाजी महाराज, भैरवबाबा, प्रेतराज सरकार, सीताराम दरबार व समाधीवाले बाबा के दर्शन किए तथा प्रसाद व केसरिया पताका चढ़ाकर मनोकामना की। (Holi Mela 2022)
होली महोत्सव में शामिल होने आ रहे श्रद्धालुओं का बालाजी मोड़ से मंदिर तक तांता लगा हुआ है। श्रद्धालु दण्डवत लगाते हुए बैंड बाजों के साथ होली खेलते मंदिर पहुंच रहे हैं। बालाजी दर्शन करने आने वाले भक्तों को मंदिर ट्रस्ट द्वारा लंगर प्रसाद वितरित की जा रही है। बालाजी थाना प्रभारी गिर्राज प्रसाद (Girraj Prasad) ने बताया कि मंदिर में भीड़ पर नियंत्रण व यातायात व्यवस्था संभालने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। (Holi Mela 2022)
Also Read : Holi 2022 Healthy Party Food : होली पार्टी में शामिल करें हेल्दी फूड, मेहमानों की भी करें इम्यूनिटी बूस्ट
Also Read : Best Place To Celebrate Holi : हर साल देश में इन जगहों पर बहुत ही अनोखे तरीके से होली मनाई जाती है