कैसे खोलते हैं दारू का ठेका, कैसे मिलता है लाइसेंस

Credit: Socail Media

उत्तर प्रदेश में शराब के शौकिनों की मौज होने वाली है।  

यूपी में खुलेगी शराब की 876 नई दुकानें

आबकारी विभाग ने तय किया है कि,  880 नई शराब की दुकानें खोली जाए। 

शराब की दुकान के साथ 13 नई भांग की दुकानें खोली जाएंगी।  

आबकारी आयुक्त डॉ. आदर्श सिंह ने इसकी जानकारी दी है।  

चुनाव आयोग मंजूरी मिलने के बाद यह फैसला तय किया गया। 

1 मई से नई शराब की दुकाने खोलने का काम किया जाएगा।

राज्य  सरकार ने राजस्व बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया है।  

 222 अंग्रेजी शराब दुकान, 353 देसी शराब दुकान और 300 बीयर की नई दुकानें खोली जाएंगी. 

दुकान खोलने के लिए  ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।  

9 मई से 12 मई तक  आवेदनों की जांच की जाएगी