बदल गए कई जरूरी नियम,आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असर
Credit: Social Media
चलिए जानते आखिर किन-किन नियमों में बदलाव हुआ है।
घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
सिलेंडर की कीमतों में 19 रुपये की कटौती की गई है।
सीनियर सिटीजन केयर FD में 10 मई 2024 तक निवेश कर सकेंगे।
ICICI Bank और Yes Bank के नियमों में बदलाव हुआ है।
डेबिट कार्ड पर सालाना शुल्क 200 रुपये लगेगा अब,ग्रामीण इलाकों में ये चार्ज 99 रुपये रहेगा।
25 पन्नों वाली चेकबुक जारी करने पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। हर पेज के लिए 4 रुपये का भुगतान करना होगा।
IMPS लेनदेन के लिए लेनदेन शुल्क 2.50 रुपये से 15 रुपये तक होगा।
यस बैंक ने बचत खाते का प्रो मैक्स MAB 50,000 रुपये कर दिया है, अधिकतम शुल्क 1,000 रुपये होगा।
सेविंग अकाउंट प्रो प्लस, यस एसेंस एसए और यस रेस्पेक्ट एसए में न्यूनतम बैलेंस 25,000 रुपये होगा।
बचत मूल्य के लिए 5000 रुपये की सीमा है और अधिकतम 500 रुपये का शुल्क लिया जाएगा।
इसी तरह माय फर्स्ट अकाउंट के लिए सीमा 2500 रुपये और अधिकतम चार्ज 250 रुपये होगा.