भारत के इस रेलवे ट्रैक पर आज भी है अंग्रेजों का कब्जा, जाता है पैसा

रेलवे भारत की आम जनता का सबसे भरोसेमंद साधन हैं

लेकिन क्या आप जानते हैं भारत में आज भी एक ऐसा रेलवे ट्रैक है जिसपर अंग्रेजों का कब्जा है

इस ट्रैक पर जो भी कमाई होती है उसे ब्रिटेन में भेज दिया जाता है

ये ट्रैक है शकुंतला रेलवे लाइन

शकुंतला रेलवे लाइन महाराष्ट्र के अमरावती से मुर्तजापुर के बीच 190 किलोमीटर लंबा ट्रैक है

इस ट्रैक पर शकुंतला एक्सप्रेस नाम की यात्री ट्रेन चलती थी

1952 में जब रेलवे का राष्ट्रीयकरण हुआ तो इस ट्रैक का राष्ट्रीयकरण नहीं हो सका

जिसके बाद ब्रिटिश कंपनी और भारतीय रेलवे के बीच हुए एक समझौते के तहत भारतीय रेलवे ब्रिटिश कंपनी को रॉयल्टी के रूप में हर साल 1 करोड़ 20 लाख रुपए देती है

समझौते के तहत ट्रैक की देख रेख की जिम्मेदारी ब्रिटिश सरकार की थी

ट्रैक की मरम्मत न होने के कारण 2020 में  शकुंतला एक्सप्रेस को बंद कर दिया गया