इंडिया न्यूज़, राजस्थान।
Rajasthan Assembly Session : राजस्थान विधानसभा सत्र में आज कांग्रेस विधायक रामनारायण मीणा (Ramnarayan Meena) स्पीकर सीपी जोशी (CP Joshi) से उलझ गए। मामला आदिवासियों और दलित बच्चों की छात्रवृत्ति से जुड़ा था। स्पीकर जोशी ने विधायक को सवाल पूछने की अनुमति नहीं दी। इस पर विधायक रामनारायण मीणा (Ramnarayan Meena) की स्पीकर सीपी जोशी (CP Joshi) से जमकर बहस हुई। (Rajasthan Assembly Session)
Aslo Read : Reet Paper Leak Case : राजस्थान हाईकोर्ट ने एक दर्जन आरोपियों को दी जमानत
विधायक रामनारायण मीणा (Ramnarayan Meena) ने कहा कि सवाल पूछना हमारा विशेषाधिकार है। जवाब में स्पीकर जोशी ने कहा कि मैं इसकी अनुमति नहीं दे सकता। अप्रसांगिक सवाल पूछने की अनुमति नहीं दी जा सकती। आप वरिष्ठ सदस्य है। आप से इस तरह के आचरण की उम्मीद नहीं है। इसके बाद राम नारायण मीणा (Ramnarayan Meena) फिर बोलने लगे। स्पीकर जोशी और विधायक रामनारायण मीणा के बीच काफी देर तक नोक-झोंक हुई। (Rajasthan Assembly Session)
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली (Tikaram Julie) ने विधायक राम नारायण मीणा (Ramnarayan Meena) के सवाल के जवाब में सदन में कहा कि छात्रवृत्ति में आय सीमा का प्रावधान खत्म नहीं होगा। विधानसभी की कार्यवाही सुबह 11 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई। सीएम सलाहकार संयम लोढ़ा (Sanyam Lodha) ने अपने क्षेत्र से जुड़ा सवाल पूछा। पंचायतीराज मंत्री रमेश मीणा (Ramesh Meena) के सवाल से विधायक संयम लोढ़ा (Sanyam Lodha) संतुष्ट नहीं हुए। स्पीकर जोशी ने सीएम सलाहकार को समझा बुझाकर शांत कराया। (Rajasthan Assembly Session)
Aslo Read : Jalore Barmer State Highway : सड़क हादसे में डेढ़ साल के बच्चे की दर्दनाक मौत, 55 लोग हुए घायल
Aslo Read : Corona in Rajasthan : सत्रह जिलों में 67 नए संक्रमित मिले, अब सक्रिय केसों का आंकड़ा 749
Aslo Read : Famous Tourist Places of Jaipur : होली पर आमेर महल में बंद रहेगी सैलानियों की आवाजाही