गर्मी में कैसे बचाएं बिजली बिल? खुद बिजली कंपनी ने बताया

Credit: Social Media

भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया

जिसके चलते सभी लोग गर्मी में ज्यादा बिलजी का इस्तेमाल करेंगे।

जिसके चलते बिजली बिल भी बहुत आता है।

इसी बिजली बिल को गर्मी में कैसे कम सकते है इसके लिए बिजली कंपनी ने कुछ जानकारी दी है।

बिजली कंपनी ने क्या जानकारी दी है चलिए जानते है।

एसी का तापमान हमेशा 18 या 27 डिग्री सेल्सियस पर ही सेट रखें।

थर्मोस्टैट को 27 डिग्री सेल्सियस पर रखें इसे दो घंटे के लिए सेट करके ऐसे ही चलाए

इन तरीकों को ट्राय करके आपका रूम भी ठंड़ा रहेगा और बिजली बिल भी कम आएगा

क्योकि गर्मी में यही चीजें सबसे ज्यादा बिजली बिल बनाती है।