पेट्रोल पंप पर इन तरीकों से होती ठगी

Credit: Social Media

आज कल पेट्रोल पंप पर ठगी करने के नए-नए हथकंडे अपना रहे है। 

जिसके चलते  पेट्रोल पंप पर ग्राहकों के साथ लगातार ठगी हो रही है।

कैसे आप लोग पेट्रोल पंप पर ठगी का शिकार हो रहे है

चलिए इन तरीकों के बारें में जानते है?

जैसे की जब भी आप पेट्रोल भरवाते है तो वो कम पेट्रोल भरते है।

कभी कभी तेल के ज्यादा पैसे वसूले जाते है।

तेल भरवाने से पहले ‘0’ चेक करें

हमेशा मीटर को जीरो पर सैट करवाए उसके बाद ही तेल अपनी गाड़ी में भरवाए

 तेल का टाइप चेक करें

भरोसेमंद पेट्रोल पंप पर जाएं

हमेशा क्वांटिटी चेक करें