इंडिया न्यूज़, डूंगरपुर।
Road Accident : डूंगरपुर जिले के बलवाड़ा घोड़ा घाट के पास अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दोनों युवक गुजरात में मजदूरी का काम करते थे। होली पर दोनों युवक अपने घर वापस लौट रहे थे। पुलिस ने दोनों शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए दिए हैं। (Road Accident)
Aslo Read : Rajasthan Roadways : वैवाहिक पुत्री की बकाया अनुकंपा नियुक्ति अब 30 दिन में
डूंगरपुर जिले के कोतवाली थानाधिकारी दिलीपदान चारण (Dilipdan Charan) ने बताया कि लोहारिया विकासनगर निवासी मुकेश कटारा (25) और माड़ा गामड़ी निवासी कमलेश (25 ) गुजरात में मजदूरी का काम करते हैं। होली के त्योहार के चलते दोनों युवक बाइक से अपने घर लौट रहे थे। आज सुबह बलवाड़ा घोड़ाकाड के पास उसकी बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दोनों के सिर पर गंभीर चोंट लगने से लहूलुहान हो गए। लोगों ने हादसे की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी। घटना की सूचना पर कोतवाली थाने से हेड कांस्टेबल वल्लभराम पटेल (Vallabhram Patel) मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों युवकों की मौत हो चुकी थी। (Road Accident)
पुलिस ने दोनों युवकों से मिले दस्तावेजों के आधार पर उनकी पहचान की। इसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों के शव डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। हादसे में बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इधर पुलिस ने मामले की सूचना परिजनों को दी। सूचना पर दोनों मृतकों के परिजन जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे और पुलिस से हादसे की जानकारी ली। वहीं, परिजन बाइक को टक्कर मारने वाले वाहन चालक को पकड़ने की मांग कर रहे है। वहीं, परिजनों की रिपोर्ट के बाद ही शव के पोस्टमार्टम हो सकेंगे। (Road Accident)
Aslo Read : Rajasthan Weather Update 15 March 2022 : राजस्थान के कई जिलों में दिन का तापमान पहुंचा 40 डिग्री के पार
Aslo Read : Beed Forest Area : बीड़ में जल्द ही छोड़े जाएंगे काले हिरण
Aslo Read : Single Strap Case : सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब