इंडिया न्यूज़, जयपुर।
Livestock Assistant Recruitment Exam : पशुधन सहायक भर्ती परीक्षा जून में प्रस्तावित परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने व पदों की वृद्धि की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने मंगलवार को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) कार्यालय पहुंच कर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। (Livestock Assistant Recruitment Exam)
Aslo Read : Rajasthan Assembly : निर्दलीय विधायक संयम लोढा को नाराज स्पीकर ने मार्शल बुलाकर बाहर निकाला
राजस्थान बेरोजगार तकनीकी कर्मचारी संघ (Rajasthan Unemployed Technical Employees Association) के बैनर तले प्रदर्शन के दौरान अभ्यर्थियों ने कहा कि कोविड (Kovid) के कारण उनके एकेडमिक एग्जाम देरी से हुए और परिणाम भी देरी से आया। पहले कर्मचारी चयन बोर्ड ने अपने कैलेंडर में यह परीक्षा जुलाई में करवाने का ऐलान किया था, जबकि अब जून में यह परीक्षा करवाने का फैसला किया गया है। इससे उन्हें तैयारी का समय नहीं मिल पाएगा। उन्होंने इस भर्ती में पद बढ़ाने की भी मांग रखी है। युवाओं ने जलधारी भर्ती की विज्ञप्ति जारी करने, जलधारी भर्ती में पद बढ़ाने और इसमें डिप्लोमाधारी पशुधन सहायकों को लाभ देने और कई अन्य विभिन्न लंबित मांगों को लेकर भी प्रदर्शन किया। (Livestock Assistant Recruitment Exam)
Aslo Read : Rajasthan Roadways : वैवाहिक पुत्री की बकाया अनुकंपा नियुक्ति अब 30 दिन में
Aslo Read : Rajasthan Weather Update 15 March 2022 : राजस्थान के कई जिलों में दिन का तापमान पहुंचा 40 डिग्री के पार
Aslo Read : Beed Forest Area : बीड़ में जल्द ही छोड़े जाएंगे काले हिरण
Aslo Read : Single Strap Case : सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब